पीड़ित परिवार प्रभाकांत पांडे का आरोप गाँव के ठाकुर कर रहे प्रताड़ित,पीड़ित घर छोड़ प्रधान के घर में रहने को मजबूर

0
0

प्रयागराज जिले के घूरपुर थाना अन्तर्गत के ग्राम सभा चितौरी का है जहाँ पर जहाँ पर पीड़ित परिवार प्रभाकांत पांडे ने आरोप लगाया है कि राजनीति खुन्नस के कारण पिछले 15 तारीख को चितौरी गांव के ही हुकुम सिंह, पुष्पराज सिंह सहित कई लोगो ने लाठी, डंडा अन्य असलहा लेकर उनके घर पर चढ़ कर धावा बोल दिया, पीड़ित परिवार का कहना है कि ये लोग भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। मना करने पर मारने लगे मेरी पत्नी और बेटी को भी आपत्ति जनक शब्दो का प्रयोग किया। और कहा घर छोड़ कर भाग जाओ नही तो जिंदा जला दिए जाओगे। पीड़ित परिवार घर से भाग कर ग्राम प्रधान के संरक्षण में पहुंचा ।तो प्रधान प्रतिनिधि ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के उद्देश्य से उनको लेकर घूरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। थाने पहुंचने पर प्रधान प्रतिनिधि को थाने के लॉकअप में बंद कर दिया गया ।और पीड़ित परिवार जाँच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन देकर वापिस भेज दिया गया ।3 घण्टे बाद प्रधान प्रतिनिधि को भी छोड़ दिया गया। पीड़ित परिवार इस वक्त प्रधान के संरक्षण में रह रहा है । बेहद डरा और और सहमा हुआ है ।हमारी न्यूज टीम से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले 5 दिनों मेरा बेटा गायब है ,और थाने में भी मेरी एफ आई आर भी नही दर्ज किया गया।न ही कोई अब तक कोई कार्यवाही हुई। न्याय पाने के लिए पीड़ित परिवार ने पुलिस महानिदेशक लखनऊ,,पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज, क्षेत्राधिकारी करछना,थानाध्यक्ष घूरपुर को लिखित सूचना देकर उचित कर्यवाही करने का निवेदन कर चुका है ,लेकिन अभी तक कही कोई सुनवाई नही हो सकी है।
संवादाता
महावीर सिंह
प्रयागराज

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें