प्रयागराज /ब्लाक प्रतापपुर में ज़हरीली शराब पीने से ९ लोगों की मौत,क्षेत्र में सनसनी का माहौल

0
0

जहरीली शराब पीने से अब तक कुल 9 लोगों की मौत आधा दर्जन लोगों का चल रहा इलाज रिपोर्ट मुकेश चंद्र ब्लाक प्रतापपुर सैदाबाद प्रयागराज सैदाबाद में जहरीली शराब पीने से बीते 3 दिनों से अब तक 2 महिलाओं सहित नौ लोगों की हो गई मौत वहीं दूसरी ओर जहरीली शराब का सेवन करने वाले वाले आधा दर्जन लोगों का चल रहा इलाज मरने वालों का ब्योरा इस प्रकार है 1 अजय कुमार गुप्ता सन ऑफ हुबलाल लाल गुप्ता 35 वर्ष विदा चक मुकीम 2 छोटेलाल कनौजिया पुत्र रामलाल 60 वर्ष निवासी विदा चक मुकीम3 खदेरूपुत्र सुरजें 65 वर्ष विदा चक मुकीम ,4 विमल कुमार पासी उर्फ मखनचू 35 वर्ष पुत्र राजबहादुर पासी निवासी सराय मसूर 5 बुद्धि राम भारतीय पुत्र शंभू नाथ भारतीय निवासी संग्राम पट्टी 6 राम जी पुत्र रमाशंकर पासी 40 वर्ष निवासी संग्राम पट्टी 7 विमल कुमारी राजबहादुर पासिंग 35 वर्ष निवासी सराय मनसूर 8 शकुंतला देवी पत्नी स्वर्गीय श्याम लाल उर्फ गटर चौहान 55 वर्ष निवासी दसौनी गंभीर अवस्था में विजय भुवाल धोबी पुत्र नानू स्वरूप रानी अस्पताल में इलाज चल रहा है 2 कल्ले धोबी पुत्र श्यामलाल 32 वर्ष 3 बबलू पुत्र रमाशंकर 45 वर्ष. 4 सुल्ताना पुत्र मौजी लाल अधिकार 38 वर्ष पांचवा महेंद्र यादव पुत्र धर्मराज यादव 50 वर्ष बबलू यादव पुत्र भोला यादव 48 वर्ष 7.माता गुलाम पुत्र राम राम बगल पासी 55 वर्ष बेली चल रहा है इलाज वहीं सूत्रों को माने तो काफी दिनों से चल रहा शराब बेचने वालों का अवैध धंधा क्या प्रशासन को नहीं थी इसकी जानकारी या हादसे का किया जा रहा था इंतजार सूचना पर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी एसपी गंगापार धवल जयसवाल एसपी क्राइम यू अशोक मिश्रा मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी महतो को दी जा जरूरी दिशानिर्देश सूत्रों की मानें तो घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें