जौनपुर शाहगंज- क्रांतिकारी पत्रकार परिषद शाहगंज तहसील कमेटी की मासिक बैठक मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल बड़ागांव में प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संगठन के कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संकट के समय एक दूसरे की सहायता करने पर बल दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव रामनरेश प्रजापति ने कहा कि आज के समय में सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता करना बहुत बड़ा चुनौती का विषय बन गया है संविधान की धारा 19 (ए) के तहत अभिव्यक्ति की आजादी जो आम जनमानस का संवैधानिक अधिकार है इसी के अंतर्गत पत्रकारिता की जाती है किंतु संविधान में पत्रकारों के लिए कुछ भी नहीं है जो मीडिया जगत के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और देश के चतुर्थ स्तंभ को हाशिए पर रखा गया जबकि पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर सरकार, शासन -प्रशासन और असामाजिक तत्वों द्वारा निष्पक्ष पत्रकारिता करने के कारण हमेशा हत्या, अन्याय ,अत्याचार और उत्पीड़न का शिकार हो जाता है जिस पर सरकार पूरी तरह से मौन है और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के पक्ष में नहीं है इससे साबित होता है कि सरकार स्वयं पत्रकारों पर अत्याचार पसंद करती है। जिला सचिव ने कहा कि पत्रकारों को किसी भी प्रकार का विशेषाधिकार नहीं दिया गया जबकि पत्रकार आम जनमानस के स्तर से हटकर पत्रकारिता करता है जो आम जनमानस के बस की बात नहीं है तो पत्रकारों को आम जनता के बराबर ठहराना और आकलन करना पत्रकारों के साथ अन्याय करना कहा जाएगा। अगर पत्रकारों को विशेषाधिकार नहीं दिया जाता है तो उनसे सरकार को विशेष कार्य की उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए आखिर सरकार उन्हें मौत के कुएं में क्यों धकेलना चाहती है? उन्होंने कहा कि अगर सरकार पत्रकारों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार करती है तो सरकार को इस बात का वर्गीकरण कर देना चाहिए कि मीडिया का कौन सा ग्रुप सरकार का स्वयं का है और कौन सा ग्रुप आम जनता की समस्या और पीड़ा के सच को दिखाने वाला है। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी पत्रकार परिषद सच्चे, ईमानदार और निष्पक्ष पत्रकारों की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा उनके साथ है और सरकार या प्रशासन से डरने वाला नहीं है। सच्चे और ईमानदार पत्रकारों को आम जनमानस के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए और उनकी आवाज को उठाने के लिए खुलकर सामने आना चाहिए जिससे देश में स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण हो । जिला उपाध्यक्ष राजीव रतन श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ता है और साथ ही साथ समाज और सरकार को सच का आइना दिखाता है। उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकारों के लिए हमेशा कार्य करता रहेगा। उन्होंने समाज में व्याप्त समस्याओं को उजागर करने के लिए पत्रकारों से अपील की। शाहगंज तहसील अध्यक्ष चंद्रजीत यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो पत्रकार संगठन के उद्देश्यों और पत्रकारों की मदद के लिए आगे नहीं आते संगठन उनकी किसी भी प्रकार की सहायता नहीं करेगा और ना ही संगठन इस बात के लिए किसी भी प्रकार से जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी पत्रकार परिषद हमेशा पत्रकारों के हित के लिए कदम से कदम कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करता है जिसके लिए मा केंद्रीय प्रमुख निरंतर सजगता से प्रयासरत रहते हैं किंतु जो पत्रकार किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में नहीं पहुंचते हैं और ना ही वह किसी पत्रकार के मामले में किसी भी प्रकार का सहयोग करते हैं तो जब उनके साथ भी यही घटना घटेगी तो संगठन ऐसे लोगों की किसी भी प्रकार की मदद नहीं करेगा। जो लोग संगठन में रुचि नहीं रख रहे हैं इस समस्या को अवगत कराने के लिए केंद्रीय कार्यालय को सूचित किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। खुटहन के ब्लॉक अध्यक्ष विजय बहादुर ने सभी पत्रकार साथियों से अपील किया कि जो भी पत्रकार साथी संगठन के मूल्यों को भूल गए हैं और पत्रकारिता के उद्देश्यों की कीमत को भूल गए हैं उन्हें अपने कर्तव्य को निभाना चाहिए तथा संगठन के नियमों के अनुरूप कार्य करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि यदि एक पत्रकार के साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार या अन्याय होता है तो इससे सभी पत्रकारों को सीख लेनी चाहिए कि आने वाले समय में अब यही घटना उनके साथ भी घट सकती है इसलिए इस बात को गंभीरता से लेते हुए हमें एकजुट होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने कहा कि युवाओं में लोकप्रिय और हर दिल अजीज मा कें…
क्रांतिकारी पत्रकार परिषद तहसील कमेटी की मासिक बैठक संपन्न कम सक्रिय ब्लाक कमेटियों के पुनर्गठन पर चर्चा
In