हिन्दू मुस्लिम एकता मंच/अपराध निरोधक कमेटी व प्रशासन ने मेले की संभाली कमान

0
69

शाहगंज जौनपुर खेतासराय का सदियों पुराना सैयद सालार मसूद गाजी मियां का ऐतिहासिक मेला अकीदत के साथ जुलूस की शक्ल मे रात्रि तक चलता रहा। जानकारी अनुसार बताते चलें यह मेला सदियों से लगता चला आ रहा है वही कमेटी की अध्यक्षता शकील अहमद आतिश द्वारा की गयी उन्होंने बताया गाजी मियां एक ऐसी शख्सियत थी जो लोगों में भेदभाव को दूर करने व भाईचारा की गरज से एक मुहिम चलाई जिसमें बहुत सारी जंगे भी हुई और शहीद हो गए वहीं उपाध्यक्ष महमूद खान व धर्मचंद गुप्ता ने भी गाजी मियां को दूत बताते हुए कहा गाजी सरकार जब हिंदुस्तान मे आए तब लोगों में भाईचारा सामाजिकता नहीं थी लोगों में भेदभाव ज्यादा था परंतु उन्होंने सारी बुराइयों को दूर करने के लिए जगह-जगह जाकर लोगों को समझाया और ना मानने पर उनसे जंगे भी हुई तब जाकर लोगों में इंसानियत जागी इसी इंसानियत को लोग अकीदत समझकर गाजी मियां का जगह जगह मेला लगता चला आ रहा है वहां इर्द-गिर्द के लोग सिन्नी फूल माला चढ़ावा करते हैं नगर के निवासी इसे गुरखेत का मेला भी बोलते हैं ।
बता बताते चलें कि 2 वर्ष कोविड के चलते मेला नहीं लग सका सरकार सभी धर्मों के त्योहार जुलूस पर प्रतिबंध लगा रखी थी परंतु इस बार शासन ने आजादी के साथ त्यौहार मनाने की मंजूरी दी और सभी धार्मिक त्योहार के साथ इस मेले को भी पूरे जोश और खरोश के साथ लोग अपनी मन्नतें,मुरादें पूरी करने के लिए मान्यता के साथ शामिल हुए मेले की देखरेख पिछले कई वर्षों से कमेटी हिंदू मुस्लिम एकता मंच के द्वारा पूरे नगर में माइक हार्न के द्वारा पूरे मेले का संचालन करती रही परंतु इस बार शासन प्रशासन के अनुरूप कमेटी ने उप जिलाधिकारी द्वारा नियमानुसार परमिशन के साथ मेले का आयोजन किया समझने वाली बात यह है कि कमेटी बन जाने से लोगों को बहुत राहत व सुविधाएं मिली जैसे भीड़ के चलते बच्चे ,महिलाएं, बूढ़े इत्यादि परिवार से बिछड़ जाते और मेला कमेटी के सहयोग से परिवार मिल जाते हैं इस पर लोगों ने काफी सराहना की कमेटी ने मेले की निगरानी के लिए महामंत्री मोनू खान सभासद को वालिंटियर का प्रभारी नियुक्ति किया कमेटी के सैकड़ों बिल्ला धारी वॉलिंटियर चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखाई दिए और लोगों को सुविधाएं पहुंचाते रहें सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन मुस्तैद रहा मंच पर मेडिकल कैंप का भी आयोजन था लोग अपनी तकलीफ के नुसार मेडिकल कैम्प की सुविधाएं लेते दिखे मेडिकल कैम्प डॉक्टर समीर सिद्दीकी व डॉक्टर अशरफ द्वारा की गई मेले में छोटे-छोटे बच्चों के लिए झूला लगा हुआ था बच्चे आनंद ले रहे थे मेला सुबह से लेकर रात लगभग 2:00 बजे तक चलता रहा।
संवाददाता विनोद कुमार

In