जौनपुर शाहगंज- सरपतहां थाना क्षेत्र के भैसौली गांव निवासी बबलू पांडे ने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि सिविल कोर्ट से स्थगन आदेश के बावजूद जिला और तहसील प्रशासन की मिलीभगत से विपक्षी कमलेश मिश्रा दीवानी न्यायालय के स्थगन आदेश का पालन कराने में उदासीनता बरत रहा है। दोनों पक्षों का अपने-अपने खाता नंबर पर स्थगन आदेश पारित कराया है। शिकायतकर्ता ने डीएम एसपी तथा एसडीएम को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई किंतु प्रशासन किसी भी कीमत पर न्यायालय के स्थगन आदेश का पालन कराने में पूरी तरह से असमर्थ है। प्रशासन और विपक्षी स्थगन आदेश को भी कुछ नहीं समझते जिसके कारण अवैध निर्माण निरंतर जारी है और न्यायालय के आदेश को ताक पर रखकर आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यदि इसी प्रकार से न्यायालय के आदेश को प्रशासन द्वारा दरकिनार करके तानाशाही और मनमानी रवैया अपनाया जाता रहा तो प्रशासन खुलेआम किसी न किसी प्रकार की अप्रिय घटना को न्योता दे रहा है।
तहसील शाहगंज संवाददाता विनोद कुमार
प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा अवैध निर्माण, प्रशासन और विपक्ष ने दीवानी न्यायालय के स्थगन आदेश को दिखाया ठेंगा
In