जौनपुर- शाहगंज क्षेत्र के सोंधी ब्लॉक ग्राम डण्डसौली मे ही कैंप लगाकर कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें 45 वर्ष के ऊपर सभी महिला और पुरुष को कोरोना का टीक लगाया जा रहा है।
किंतु बहुत से अफवाहों के कारण समस्त ग्रामवासी गण कोरोनावायरस का टीका लगाने से भयभीत हैं तथा टीका लगाने के लिए कोई तैयार नहीं है जिसके कारण डण्डसौली के ग्राम प्रधान चंद्रेश कुमार राजभर और सेक्रेटरी संतोष यादव और लेखपाल बृज किशोर यादव आदि ने समस्त लोगों के घर घर जाकर टीकाकरण करने के लिए लोगों को प्रेरित किए और घर-घर लोगों के आधार कार्ड से उनकी उम्र का मिलान करके टीकाकरण लगवाए जिसमें टीकाकरण की टीम ने लगभग 28 महिला और 22 पुरुषों को टीका लगाया।
संवाददाता- विनोद कुमार
In
