कोरोना से सुरक्षित रहने हेतु लोगो में बांटा मास्क एवं गमछा. केमास संवाददाता/शाहगंज जौनपुर:- कोरोना वायरस जो चीन से उभर कर आया आज पूरे विश्व में फैल चुका है भारत में यह वायरस अपना विकराल रूप ले उससे पहले भारत सरकार द्वारा देश को लाँकडाऊन कर दिया गया देश मे लाँकडाऊन से गरीब व मजदूर रोज कमाने खाने वाले लोग भूख से तड़पने लगे सरकार ने कहाँ देश में कोई भूखा नही रहेगा तो उसके बाद भोजन सामाग्री बटवाना शुरू कर दिया और सरकार ने नगरो और ग्रामीणो मे सरकारी राशन की दूकान से राशन निःशुल्क देना चालू कर दिया।देश के ऐसे समाज सेवी लोग जो आर्थिक रूप से मजबूत है अपनी क्षमता के अनुसार गरीबो में जैसे राशन और कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क, गमछा बाँटने लगे। ऐसे ही एक यूवा समाज सेवी प्रवीन राजभर जो ग्राम-करौंदी,तहसील-शाहगंज जौनपुर का निवासी है अपने ही ग्राम पंचायत में लाँकडाऊन का पालन करते हुऐ घर घर जाकर लोगो को मास्क एवं गमछा वितरण किया और उनके सहयोग में गनेश राजभर भी मौजूद रहे।
शाहगंज :कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगो में समाज सेवी प्रवीन राजभर ने बांटा मास्क व गमछा
In
