पशुपतिनाथ सेवा समिति के द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित

0
201

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के कादीपुर तहसील अंतर्गत मुड़िला बाजार में पशुपतिनाथ सेवा समिति द्वारा निशुल्क कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।यह कार्यक्रम 26 जनवरी 2022 को स्थान शहीद स्मारक मुड़िला बाजार सुल्तानपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सुबह 9:00 बजे से शुरू किया गया। जो शाम 4:00 बजे तक चला।
इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में निराश्रित व्यक्ति को लगभग 150 लोगों को कम्बल वितरण किया गया।
लाभार्थियों में सिविल पुर से सियाराम पुत्र वंश राज, रामप्यारे पुत्र सूखे ,अचरजू पुत्र शंकर ,अरुना देवी पत्नी वृंदावन ,फिरता देवी पत्नी सीता राम,निन्हका पत्नी राम सूरत,ग्राम पहाड़पुर बस से पूनम पत्नी दुर्बल ,शेर बहादुर पुत्र राम अंजोर, सुनीता बद्री
कोहांर ,शुबरन पुत्र सुनील, नंदन पुत्र श्री नरायन तिवारी,ग्राम मिसिरपुर जलालपुर से रामचेत मौर्य, शेरपुर पहाड़पुर कटरा से मनोरमा पत्नी रामदास, प्रभावती पत्नी हरिलाल, उड़री मानापुर से उर्मिला पत्नी हरिकिशन गीता देवी पत्नी राम अनुज बरसातू पुत्र फेरू, राम अंजोर पुत्र सोमई ,हसनपुर से पंचम कहांर, मुरली केवट ,राजाराम तेली ,नासिर, सकीना बेगम पत्नी सलीम ,निरहू निषाद की पत्नी आशा आदि तमाम लोगों को कंबल वितरण किया गया।
कार्यक्रम के प्रबन्धक वीरेंद्र यादव, अध्यक्ष दीपक वर्मा, उपाध्यक्ष मायाराम मौर्य, कोषाध्यक्ष राजेश प्रजापति, सचिन कृष्णावती आदि लोगों के साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In