नाली बंद होने से जल निकासी बंद,बीच रोड पर बना रहता है कीचड़

0
84

सुल्तानपुर/ विकासखंड अखंड नगर के अंतर्गत मीरपुर प्रतापपुर ग्राम सभा में नाली बंद होने के कारण जल निकासी बंद हो गई है। जिसके कारण ग्रामीण इलाके में बने पिच रोड पर कीचड़ बना रहता है । हालांकि गांव में कुछ लोगों ने नाली को पाटकर जल निकासी बंद कर दिया है। जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है । अगर सारे गांव वाले मिलकर आपसी सहमति से नाली को खोल दें तो गांव की समस्या समाप्त हो सकती है। किंतु कुछ लोग दबंगई बस ऐसा करने के लिए राजी नहीं है। कुछ गांव वालों ने प्रधान से शिकायत की थी लेकिन प्रधान नाली साफ कराना तो दूर गांव में आते तक नहीं। और कहते हैं कि तुम लोग ने हमें मतदान नहीं किया है इसलिए हम तुम्हारी कोई सहायता या समस्या का समाधान नहीं कर सकते हैं। ऐसे प्रधानों का पक्षपात पूर्ण रवैया गांव व समाज के लिए घातक साबित हो सकता है।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In