सुल्तानपुर जनपद में तैनात इंस्पेक्टर श्याम सुंदर जी के अच्छे कार्य को देखते हुए पुलिस महानिदेशक श्री देवेंद्र सिंह चौहान उत्तर प्रदेश द्वारा उत्कर्ष सेवा को मानता देते हुए आज आजादी के 75 वा वर्ष पूरे होने पर. उनको उत्कर्ष सेवा से सम्मान किया गया यह सम्मान पाकर वह गर्व महसूस किए आपको बता दें कि इस्पेक्टर श्याम सुंदर जी को पुलिस पदक PMG 2010को मिला और अति उत्कर्ष सेवा पदक 2020को और सराहनीय सेवा पदक 2015को और उत्कर्ष सेवा पदक 2022 को 75 वे स्वतंत्र दिवस पर मिला आपको बता दें सुल्तानपुर में तैनात स्पेक्टर श्याम सुंदर जी कानपुर नगर के मूल निवासी हैं और उन्होंने सुल्तानपुर जिले मे कई वर्ष तक अपना कार्य कुशलतापूर्वक किया है।
के मास न्यूज सुलतानपुर
In