क्षेत्र के शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यों के अग्रदूत की मनाई गई पहली पुण्यतिथि

0
133

सुल्तानपुर/ कादीपुर तहसील के विकास खंड अखंड नगर के अंतिम छोर पर स्थित रुपईपुर ग्राम सभा के निवासी प्रखर समाजसेवी राम अंजोर वर्मा की पहली पुण्यतिथि 29-9-2021को उनके जन्म स्थान पर मनाई गई। स्वर्गीय राम अजोर वर्मा की इस श्रद्धांजलि सभा में श्री दलसिंगार ग्राम प्रधान खानपुर पिलाई, रामकृपाल अधिवक्ता कादीपुर ,डॉ. आर.पी. प्रजापति आजाद नगर ,बैंक मैनेजर सुल्तानपुर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बेलवाई ,विनय कुमार वर्मा, डॉक्टर युवराज, संदीप यादव, सुजीत चौरसिया, सीताराम आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। स्व.राम अंजोर वर्मा की इस पहली पुण्यतिथि पर सभी लोगों ने पुष्प चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि दिए।स्व. राम अजोर वर्मा का जन्म 10 फरवरी 1914 को ग्राम रुपई पुर वि.खंड अखंड नगर तहसील कादीपुर जिला सुल्तानपुर में एक साधारण एवं मध्यम परिवार में हुआ था ।स्वर्गीय वर्मा जन्म से ही शिक्षा और सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते थे ।अपने क्षेत्र के विकास व बहू बेटियों की शिक्षा के लिए 1993 – 94 में राज देई बालिका इंटर कॉलेज बेहराभारी अखंड नगर सुल्तानपुर, 2,000- 2001 में शिवनाथ वर्मा पीजी कॉलेज देव नगर खानपुर पिलाई सुल्तानपुर तथा मई 2013-14 में अपने निवास स्थान के बगल अमर शहीद इंटर कॉलेज खुशामद पुर अखंड नगर सुल्तानपुर की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिए तथा तन मन धन से सहयोग किये। स्व. वर्मा अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक इन शिक्षण संस्थाओं के अध्यक्ष भी रहे ।इनकी मृत्यु 29 अक्टूबर 2020 को हो गई थी वह 106 वर्ष तक जीवित रहे। तथा अपने जीवन काल में सामाजिक कार्यों तथा शिक्षा के प्रति सतत जागरूक रहें ।उनके इस पुण्य कर्म से आज उनका परिवार फल फूल रहा है आज उनके परिवार में उनके बच्चे भी उनके इस कार्य को बखूबी निभा रहे हैं तथा विकास के पथ पर अग्रसर हैं ।उनके परिवार में उनके बेटे बुधिराम वर्मा तथा शिवराम वर्मा भी सामाजिक कार्यों में रुचि लेते हैं। उनके पौत्र विनोद वर्मा किराना स्टोर तथा मनोज वर्मा टेंट हाउस और देवेंद्र वर्मा तथा दिनेश वर्मा शिक्षण कार्य कर रहे हैं तथा सुजीत वर्मा अध्ययन का कार्य कर रहे हैं ।आज पूरा परिवार उनके इस पुण्य कर्म के फल से हमेशा विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है ।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In