कोहरा बना जानलेवा दो ट्रकों में हुई आमने-सामने भिड़ंत

0
120

सुलतानपुर /अखंडनगर बाजार से लगभग 2km दूरी पर महमूदनगर बाजार के पास पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे पर दो ट्रक आज सुबह ही घने कुहरे के चलतेआमने- सामने से भिड़ गये। जिसमें ड्राईवर समेत 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें ईलाज के लिए जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर भेज दिया गया। सुबह लगभग 6-7बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 174- 75 के बीच में दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए ।जिसमें एक ट्रक जो आजमगढ़ की तरफ से बालू लेकर सुल्तानपुर की तरफ जा रहा था वह अपने गलत रास्ते पर चढ़ गया था बीच में कहीं क्रासिंग ना होने के कारण अपने रास्ते पर नहीं आ पाया जिसके कारण यह घटना हुई। कोहरे के कारण दोनों ट्रक ड्राइवर एक दूसरे को न देख सके और आपस में भिड़ गए।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In