पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव जी कों याद करते हुए किया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

0
225

**बरौडा ख्वाजापुर अखंड नगर रामलीला मैदान में दी गई शोक श्रद्धांजलि

सुलतानपुर/कादीपुर विधान सभा 191 के अखंडनगर थानाक्षेत्र के अंतर्गत
बरौडा ख्वाजापुर रामलीला मैदान में शोक श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया,जैसा की सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नें कहा था की नेता जी तेरहवी(तेरही) के खिलाफ विरुद्ध अभियान में सक्रिय रूप से थे और वो चाहते थे कि मृत्युभोज समाज में बंद होना चाहिए! इस लिए कोई भी कहीं भी तेरहवीं आयोजन न किया जाय इसी कड़ी में देश प्रदेश स्तर पर शोक श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया!समाजवादी पार्टी के संस्थाक पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव कों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सच्ची श्रद्धाजलि अर्पित की गई । इस कार्यक्रम में पुरे दिनभर सपा के बड़े छोटे कार्यकर्ता द्वारा श्रद्धाजलि अर्पित की गयी जिसमे सपा के बड़े नेता पूर्व विधायक भगेलू राम नें शोक सवेंदना प्रकट किया और सभी सपा कार्यकर्ताओ कों स्व.मुलायम सिंह यादव के बताये गए रास्ते और विचार धारा कों बताया समझाया और कहा कि आनेवाले 2024 के लोक सभा चुनाव में पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अधिक से अधिक सांसद चुनकर केंद्र में भेजना ही धरती पुत्र स्व. श्री मुलायम सिंह यादव जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अत: आप सभी समाजवादी पार्टी के नेता एवम् कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि सभी लोग सच्चे मन से 2024 के लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाए जिससे नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। युवा नेता राहुल गौतम नें कहा जिस तरह धरती पुत्र स्व.मुलायम सिंह यादव जमीनी स्तर से जुड़े नेता थे सभी छोठे मोठे कार्यकर्ताओ का भी हौसला बढ़ाते थे सबका मान सम्मान रखते थे अब उनका न रहना राजनैतिक क्षेत्र में अपूरणीय छति हैं इस तरह का नेता हम लोग के बीच से चला जाना एक युग के खत्म जैसा हैं हमें आशा हैं कि सपा अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी नेता जी के विचारधारा पर चलेंगे । इस श्रद्धाजलि सभा में सैकड़ो नेता मौजूद रहें सभी लोग गमगीन मुद्रा में थे। इस क्रायकर्म के आयोजक सपा ब्लाक अध्यक्ष भगवान दास यादव तथा रामआसरे बर्मा की अध्यक्षता के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके में समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष सीताराम यादव, राजेन्द्र यादव, बाबू राम यादव, विजय वर्मा, गुल्लू निषाद, राम अचल, राम जनम मौर्या, राम सूरत प्रजापति, राकेश, राम अनुज यादव प्रधान, पूर्व ब्लाक प्रमुख बंश बहादुर यादव, शिवेंद्र कुमार यादव, बृजेश कुमार विश्वकर्मा, बबलू पांडेय, रशीद खान, राम अशीष भारतीय आदि सहित सैकड़ो समाजवादी नेता एवं शुभचिंतक मौजूद रहें।

रिपोर्ट
क्राइम ब्यूरो सुलतानपुर

के मास न्यूज सुलतानपुर

In