कादीपुर/ सुल्तानपुर जिले के विधानसभा कादीपुर के
विधायक राजेश गौतम के द्वारा अंत्येष्टि स्थल ग्राम पहाड़पुर बस्तीपुर में कराया गया था। जिसका निर्माण कार्य कराए कुछ ही समय हुआ है। और चहर दिवारी गिर गई ।घटिया निर्माण से जनता में आक्रोश व्याप्त है। सूत्रों की माने तो पच्चीस लाख रुपए में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया गया था। जिसका निर्माण ग्राम पंचायत सचिव उमेश गौड़ ग्राम प्रधान जेनब फातमा, विधायक निधि के द्वारा निर्माण कराया गया था। जो कि भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर
In