सुल्तानपुर
रामाचार्य त्रिपाठी सर्वोदय शिक्षण संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज, बड़ागांव में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः प्रभात फेरी से हुई, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति के नारों के साथ पूरे क्षेत्र में उत्साह का संचार किया।
इसके उपरांत प्रबंधक श्री संतोष त्रिपाठी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जहाँ प्रधानाध्यापक एवं सभी अध्यापकगण मंच पर उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविताएँ और भाषण प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
इस अवसर पर प्रबंधक महोदय ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा, अनुशासन और राष्ट्र सेवा का संदेश दिया। साथ ही, उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि—
कक्षा 10 (हाई स्कूल) की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश या जनपद में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की कक्षा 11 और 12 की संपूर्ण पढ़ाई का खर्च विद्यालय वहन करेगा।
कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) की परीक्षा में प्रदेश या जनपद में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एक टेबलेट प्रदान किया जाएगा।
प्रधानाध्यापक ने भी विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन “भारत माता की जय” के जयघोष के साथ हुआ।
के मास न्यूज सुल्तानपुर