करौंदीकला /सुल्तानपुर प्रधानों द्वारा मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा ,लंबी कमाई के चक्कर में कई भ्रष्ट ग्राम प्रधान मनरेगा कार्यों को जेसीबी से करा रहे हैं। जिसके चलते मनरेगा मजदूर गांव में काम ना मिलने से पलायन को मजबूर हो रहे हैं। जॉब कार्ड सिर्फ नाम मात्र के लिए हो गए हैं और प्रधानों ने लंबी कमाई का एक अलग तरीका अपना लिया है ।जॉब कार्ड धारकों के खातों में पैसे भेज कर चंद पैसे देकर सारे पैसे प्रधानों द्वारा ले लिए जाते हैं।
इसी प्रकार करौदी कला ब्लॉक के समुदा ग्राम पंचायत प्रधान विमला देवी के भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने की सूचना है।
सुल्तानपुर जनपद के करौंदी कला ब्लॉक क्षेत्र के अन्तर्गत समुदा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान विमला देवी के पति मनोज गुप्ता ने जेसीबी के द्वारा संतोष यादव के ट्यूब्वेल के बगल स्थित तालाब से 1 मई से ही मिट्टी की खुदाई कर ग्राम पंचायत समुदा में राम कलप के ट्यूबवेल से गौरा टिकरी बार्डर तक चकरोड पटवाने का कार्य मनरेगा की बजाय धड़ल्ले से जेसीबी से करवा रहे हैं।इस भ्रष्ट प्रधान को जरा सा भी अधिकारियों का खौफ नहीं है। जेसीबी द्वारा खुदाई के कार्य धड़ल्ले से चल रहा है ।
रिपोर्ट–रतिराम पटेल के मास न्यूज़