बरसात के कारण कच्चे मकानों पर गिरी गाज

0
161

सुल्तानपुर/खुशामद पुर ग्राम सभा में कई लोगों के मकान धराशाई हो गए हैं बरसात के कारण कच्चे मकानों पर भारी गाज गिरी है किसी के मकान गिर गए हैं तो किसी के गिरने की स्थिति में हैं ।मुरली मौर्य पुत्र चन्दी मौर्य का मकान गिरने से परिवार वालों को रहने की समस्या खड़ी हो गई है ।सुनील यादव पुत्र बीपत यादव का मकान आधा गिर गया है आधा गिरने वाला है ।संपत पुत्र लौटू का मकान गिरने से काफी नुकसान हो गया है चारा मशीन टूट गई ठेला टूट गया है कुछ लोगों के घरों में पानी लगने से राशन गल्ले का काफी नुकसान हो गया है

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In