लोक सभा 2024 की चुनावी माहौल को लेकर ब स पा के मुख्य मंडल प्रभारी से ओखास चर्चा

0
44

 

दोस्त पुर/अखंड नगर। आज दिनांक 14/05/24 को लोक सभा 38 सुलतान पुर में पूर्वी छोर में आए ब स पा मंडल प्रभारी माननीय श्री छोटे लाल जी से चुनावी चर्चा को लेकर कुछ चर्चाएं की गई जिसमें उनके द्वारा बी जे पी के ऊपर कुछ झूठे वादे को लेकर चर्चा की गई जिसमें 15 लाख कब आयेंगे, लोगों को रोजगार मिलेगा की नही इसकी कोई गारंटी नहीं, धर्म के नाम पर 250 करोड़ का चंदा लेने वाली सरकार को बहिस्कार कर देना चाहिए ताकि हमारे समाज को जागरूक कर आगे बढ़ाया जा सके। उन्होने यह भी बताया कि सपा प्रत्याशी नेपाल बार्डर से, बी जे पी प्रत्याशी के घर का पता नहीं, अगर ऐसी स्थिति में बीएसपी प्रत्याशी को जीताना बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि माननीय उद राज वर्मा जी अपने निजी जिले से है। बी एस पी की सीधी लड़ाई बी जे पी से क्योंकि सपा लड़ाई से बाहर है। संबिधान बचाना है। देश को तरक्की के रास्ते में पर लाना है।बहन जी को प्रधान मंत्री बनाना है उन्होंने बताया।

के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × two =