तमंचे के दम पर हुई मोबाइल और नगदी की लूट

0
80

अखंड नगर /सुल्तानपुर

सुलतानपुर जिले के अखंड नगर थाना अंतर्गत के क्षेत्र रायपुर गांव का निवासी सौरभ गौतम पुत्र शेरबहादुर जो अखंड नगर बाजार में स्थित गुप्ता मेडिकल स्टोर पर सेल्समैन का कार्य करता है शनिवार को शाम समय लगभग 6.30 बजे घर लौटते समय सौरभ कुमार महमूद नगर बाजार से घर जा रहा था कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लिंक रोड से गुजर रहा था अचानक तीन लोग बाइक पर सवार युवकों ने रोक लिया और तमंचा सटा कर कर 16 हजार रुपए की मोबाइल और 1500 रुपए लूट लिया। जिसकी सूचना अखंड नगर थाना प्रभारी को सूचित किया। सूचना पा कर पुलिस जांच में लग गई है। पीड़ित का कहना है कि अगर मेरे मोबाइल फोन सर्विलांश पर पुलिस प्रशासन के द्वारा लगा दी जाय तो शायद मेरा मोबाइल फोन मिल जाय । सवाल यह है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा पीड़ित का मोबाइल फोन सर्विलांश पर लगाया जाएगा कि नहीं ।
वी के अग्निहोत्री के मास न्यूज़ अखंड नगर

In