सांसद राहुलगाँधी ने आज मोची की दुकान पर किया मोची का काम

0
127

कादीपुर/सुल्तानपुर

सुल्तानपुर जिले के MP MLA कोर्ट में पेशी के दौरान आज दिनांक 26/07/2024 को माननीय सांसद रायबरेली राहुल गाँधी पेशी के दौरान आज सुल्तानपुर  आये जिसमें जब वो वापसी सुल्तानपुर से लखनऊ जाते समय मोची की दुकान पर मोची का काम कर रहे मेहनतकश लोगों से मुलाकात कर  उनकी समस्या को जानकर उनके दुखों को महसूस किया। और उनको एवं उनके परिवारों को सुरक्षित भविष्य देने का संकल्प लिया है। INDIA सड़क से लेकर संसद तक उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेगे और उनकी आवाज़ को बुलंद करने का काम भी संसद में करेंगे ऐसा सांसद जी ने कहा।

अशोक कुमार पत्रकार
केमास न्यूज कादीपुर सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 + nineteen =