कादीपुर/सुलतानपुर जिले के लंभुआ तहसील के विकास खण्ड पीपी कमैचा के बैतीकला (कोइरीपुर)में आज दिनांक 26/03/2023 को ओबीसी महासभा सामाजिक न्याय अधिकार आंदोलन का आयोजन हुआ। यह ओबीसी बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब के जन्म दिन के शुभ अवसर पर महासभा का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के ओबीसी, एस सी समाज के लोगों ने इस सभा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण यादव एवं अतिथिगण के रूप में नीरज पटेल, ओबीसी महेंद्र सिंह लोधी, आरडी प्रजापति, लौटन राम निषाद , श्याम लाल निषाद, उदय राज वर्मा (जिला पंचायत सदस्य) आदि लोगों की उपस्थिति में महासभा का आयोजन हुआ। जिसमें श्याम लाल निषाद मोस्ट कल्याण समिति के अध्यक्ष जी बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब के नक्शे कदम पर चलने की बात कही और सभी ओबीसी एससी और माईनरटी को एक जुट होकर इस समाज पर हो रहे अत्याचार का खुलकर विरोध किया जाए जब तक समाज में एकता नहीं होगी तब तक समाज का शोषण, अत्याचार होता रहेगा। इस कार्यक्रम में ओबीसी, एससी, एसटी, माइनॉरिटी के लोगों को एक मंच पर आने का आह्वान किया गया। और पूर्वजों के बताए हुए नक्शे कदम पर चल कर अपने हक अधिकार को पाना है। इस कार्यक्रम में तमाम वक्ताओं नेअपने अपने विचार रखें जो एक सराहनीय कदम हैं।
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर