सुल्तानपुर 17 दिसंबर/ आज खानपुर पिलाई देवनगर बाजार में सामाजिक कार्यकर्ता झिंनकू राम शर्मा की 13 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में माननीय भगेलू राम पूर्व विधायक बसपा प्रत्याशी सपा 191 कादीपुर , सपा के पूर्व विधायक राम चंदर चौधरी कादीपुर ,
लाल बहादुर सरोज वर्तमान प्रत्याशी 191 कादीपुर जो की कई बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके है ।
पूर्व अनसुचित आयोग एवं पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान 191 कादीपुर के सपा प्रत्याशी के दावेदार श्रीराम पुष्कर , विधानसभा कादीपुर के बीजेपी से प्रत्याशी के दावेदार डॉक्टर अभिषेक रावत आदि लोग भी मौजूद रहे । तथा इन सभी लोगों ने झिनकू राम शर्मा के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और उनके पथ चिन्हों पर चलते हुए लोगो को विकास का वादा किया ।
निर्मल बौद्ध और लाल बहादुर मार्या ,अरविंद कुमार राजभर सुभासपा पार्टी जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर ,
रामधारी राजभर ,बृजेश कुमार दुबे , महेंद्र यादव व अन्य लोगों ने भी झिनकू राम शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धांजलि दी
कार्यक्रम का संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख अखंड नगर प्रेमचंद भारती ने किया।
वक्ताओं ने झिनकू राम शर्मा के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि झिनकू राम शर्मा एक ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता थे कि जो कहते थे वह करते थे वह हमेशा गरीबों के लिए उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। तथा किसानों की हमेशा लड़ाई लड़ते थे ।आज उनके दो बेटे फौजी बन कर देश की सेवा कर रहे हैं ।एक जो फौजी से रिटायर हो चुके हैं। दूसरे जो अभी भी देश की सेवा कर रहे हैं ।हमें ऐसे समाज के सेवकों पर हमेशा नाज रहेगा।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर