तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर बाइक सवार पति-पत्नी सहित 3 वर्ष का बच्चा भी हुआ घायल

0
74

अखंडनगर/सुलतानपुर /-अखंडनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कर्मादेवी पेट्रोल पंप सहतपुर के पास लगभग 4:30 बजे शाम कोअखंडनगर बाजार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दंपति तथा उनके साथ 3 वर्ष के एक छोटे बच्चे को टक्कर मार दी और तुरंत बोलेरो सहित फरार हो गया जिससेे पति, पत्नी और बच्चे को काफी चोट आ गई, पति एवं पत्नी दोनों गिरते ही बेहोस हो गए और 3 वर्ष का छोटा बच्चा लुड़कते हुए सड़क के दूसरी तरफ जा गिरा जिससे उसको भी काफी चोट आ गई. मौके पर डीजल लेने पहुँचे अमित बनवासी और मनीराम वर्मा ने दौड़कर बच्चे को गोद में उठाया और मुख में धसी छोटी छोटी गिट्टी को निकाला, पति- पत्नी के बेहोस होने के कारण यह पता नहीं चल सका कि वे किस गाव के थे और कहाँ जा रहे थे लेकिन उनके मोटर साइकिल का न UP62 AE9289 है। आनन- फानन मे काफी लोग इकट्ठा हो गए और 108न पर एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंडनगर के लिए भेज दिया और स्वयं बच्चे को गोद में लेकर अमित बनवासी (अनुसूचित जनजाति का लड़का) एम्बुलेंस के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराने गए। अमित बनवासी के कथनानुसार महिला को ज्यादा चोट लगने के कारण यहाँ के डॉक्टर इंजेक्शन देने के बाद जिला अस्पताल अम्बेडकरनगर के लिए रेफर कर दिया जबकि इलाज के बाद पति और बच्चे की हालात मे कुछ सुधार था

पति ने परिवार वालों को सूचना देकर जिला अस्पताल अम्बेडकरनगर के लिए बुलाया।
के मास न्यूज़ रति राम पटेल अखंडनगर सुलतानपुर

In