ऑफिस दर ऑफिस भटक रहा फरियादी नहीं मिल रहा न्याय

0
117

सुल्तानपुर /फरियादी अधिकारियों के ऑफिस ऑफिस भटक रहा है किंतु न्याय नहीं मिल रहा है। यह आरोप लगाया है सुरेंद्र कहार पुत्र छविराज निवासी ग्राम बड़ोरा ख्वाजापुर थाना अखंड नगर जिला सुल्तानपुर । फरियादी का कहना है कि हमारा पुश्तैनी मकान जमीन आबादी वर्ग 6 गाटा संख्या 126 में स्थित है। बगल में स्थित झाड़ी दार बंजर व तालाब है, तथा बगल में प्रतिवादी देवेंद्र मिश्र पुत्र रामचंद्र का बाग दर्ज है। पीड़ित का कहना है कि जब मैं अपने घर में कोई काम करता हूं तो देवेंद्र मिश्र आकर हमारे कार्य को रोक देते हैं। हमें कोई कार्य नहीं करने देते। पीड़ित का आरोप यह भी है कि हम गरीब हैं, और प्रतिवादी पेशे से वकील हैं इस लिए नया -नया पेंच खड़ा कर देते हैं और परेशान करते हैं ।मैं अपने घर के मडई में हैंडपंप लगा रहा था हमें पानी पीने की बड़ी समस्या है तो देवेंद्र मिश्र ने नहीं लगाने दिया ।हम दूसरे के नल से पानी पी रहे हैं। इसके लिए हमने थाना, तहसील ,जिला अधिकारी आदि सभी जगहों पर हमने अर्जी लगाया । किंतु कहीं कोई सुनवाई न होने पर हम ने मुख्यमंत्री के पास भी जनसुनवाई समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली उत्तर प्रदेश को प्रार्थना पत्र दिया । किंतु कोई निदान नहीं मिला पीड़ित सुरेंद्र का कहना है कि हम जहां जहां प्रार्थना पत्र देते हैं देवेंद्र मिश्र अपनी पहुंच और पैसे के बल पर हमारी फाइल दबा देते हैं और उल्टी सीधी आख्या लगवा देते हैं ।जिससे हमारी सुनवाई नहीं हो पाती पीड़ित का यह भी आरोप है कि देवेंद्र मिश्र पूरी जमीन को हड़पना चाहते हैं। अतः मैं शासन प्रशासन से निवेदन करता हूं कि हमें न्याय दिलाया जाए और हमारी जमीन जोकि आबादी है ,जिसमें हमारा पुश्तैनी घर है वह पूर्णता हमारी है और न्याय पूर्वक हमें दिलाया जाए।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In