जिलाधिकारी व तहसीलदार का नही है डर बाप की जगह बेटा काम के नाम पर ले रहा पैसा

0
95

लम्भुआ /मामला सुल्तानपुर के लम्भुआ तहसील के छतौनाकलां गाँव से जुड़ा हुआ है जहां के क्षेत्रीय लेखपाल अवधेश वर्मा अपने पुत्र रंजीत वर्मा को क्षेत्र का लेखपाल बताकर लोगों का काम करने के लिए बता दिया है ।तो वही तथाकथित लेखपाल रंजीत वर्मा अपने पिता अवधेश का हस्ताक्षर करके कागज़ों को बनाने जमीन को अमल दरामद और वरासत कराने के नाम पर दो दो हजार रुपये की वसूली करने के बाद भी काम नहीं कर रहे हैं। लोगों का फोन नजर अंदाज कर शराब के नशे में चूर लोगों को अपशब्द भी बोलता है। तहसीलदार लम्भुआ व जिलाधिकारी महोदय तथाकथित लेखपाल पर कोई कार्यवाही करते है। जिसके कारण ऐसे जनता के लुटेरों को मनबढ़ किया जाता है।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In