मोटर साइकिल और ब्रेजा कार में जबरदस्त एक्सीडेंट , बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

0
300

 

सुल्तानपुर/अखंड नगर थाने के अंतर्गत देव नगर बाजार में जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया।घटना शनिवार दिन के लगभग 11बजे की है,खान पुर पिलाई के निवासी डॉ राम स्वारथ दुकान के लिए बीबीगंज बाजार से दवा लेकर आ रहे थे । डॉ राम स्वारथ की देव नगर में अपनी डाक्टरी की दुकान चलाते हैं वह दवा लेकर अपने डॉक्टरी के दुकान के सामने पहुंचे ही थे कि अखंड नगर से आ रही ब्रेजा कार से भीषण एक्सीडेंट हो गया। जिससे डॉक्टर राम स्वार्थ गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका बायां पैर टूट गया। मोटर साइकिल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई । एक्सीडेंट इतना भीषण था की कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया । अधिक चोट लगने से डाक्टर राम स्वारथ बेहोश हो गए।
मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल राम स्वारथ को एंबुलेंस के द्वारा सीएससी अखंड नगर ले गए ।जहां से डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया उसके बाद उनको शाहगंज हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है समाचार लिखे जाने तक उनको होश नहीं आया था

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In