इंजन मे साड़ी फसने से औरत ने गवां बैठी जान

0
478

अखंड नगर/सुलतानपुर घटना 10मई अखंडनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत देवनगर बाजार में सरसों का तेल पेराने राम बालक की दुकान पर गई मृतक चिरंजूलाल की पत्नि उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी रामपुर की है। एकाएक जल्दबाजी बस अपना संतुलन खो दिया और उसके कपड़े ( सारी) पट्टे में लपेट लिया और उसी वक्त वह साप्टीन में चक्कर लगाने लगी, तेज गति के कारण वह कई बार जमीन पर पटक उठी, जिसके कारण उसका सर शरीर से अलग हो गया चक्की मशीन के मालिक ने जब तक इंजन बंद करने के लिए दौड़ा और इंजन बंद किया तब तक महिला ने अपनी जान गवां बैठी थी। इसकी सूचना परिवार वालो को मिलते ही परिवार में मातम छा गया जिससे

घर वालों का रो- रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष अखंड नगर मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया।

के मास न्यूज़ अखंडनगर सुलतानपुर

In