ग्राम पतजू पहाड़पुर में (कोटे )उचित दर बिक्रेता की चयन प्रक्रिया हुई सम्पन्न

0
0

सुल्तानपुर /अखंडनगर आज दिनांक 18 फरवरी 2021 को ग्राम पतजू पहाड़पुर में कोटे की चयन प्रक्रिया खुली बैठक में स्थान प्राइमरी पाठशाला पतजू पहाड़पुर में ग्राम प्रशासक सुग्रीव वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न की गई। कोटे के लिए 3 आवेदकों ने अपने अपने समर्थकों के साथ आवेदन किया जिसमें प्रथम आवेदक रविंद्र कुमार सिंह पुत्र राजा राम सिंह दूसरे इफ्तार अहमद खान पुत्र इरफान अहमद खान तीसरे सौम्या सिंह पत्नी रोहित सिंह ने आवेदन किया
चयन प्रक्रिया में गणना 12:00 बजे प्रारंभ की गई गणना के बाद सौम्या सिंह पत्नी रोहित सिंह 402 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही इफ्तार खान 321 तथा रविंदर सिंह 245 मत प्राप्त कर क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
सौम्या सिंह को विजयी घोषित करते हुए उचित दर विक्रेता के लिए चयनित किया गया ।

रिपोर्ट-इन्द्रेश कुमार ब्लाक संवाददाता अखंड नगर सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें