आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र में पोल पर चढ़ा लाइनमैन करेंट के चपेट में आ गया। झुलस कर पोल से नीचे गिर गया और अस्पताल पहुंचते ही दम तोड दिया मौत की सूचना मिलते ही हैबतपुर डूभाव गांव में कोहराम मच गया। तरवां थाना के हैबतपुर डुभांव गांव निवासी 21 वर्षीय गोलू वर्मा पुत्र आनंद वर्मा प्राइवेट लाइनमैन के रूप में मामूली मानदेय पर काम करता था। रविवार की सुबह वह पकड़ी गांव में विद्युत पोल पर चढ़कर तार जाेड़ रहा था। इस बीच करंट के चपेट में आते ही वह झुलस कर पोल से नीचे गिर गया। अचेतावस्था में उसे गांव के लोग तरवां बाजार में एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए। डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
In
