तरवा थाना क्षेत्र में वांछित चल रहे अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
0

तरवा आजमगढ़। तरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रसूलपुर (कीरहिया) में एक दिन पहले हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी उसी क्रम में आज क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तरवां देवेंद्र कुमार सिंह मय फोर्स के साथ सभी वांछित चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।एक दिन पहले हुई इस मारपीट में हरी राजभर की मृत्यु हो गई थी। दो अदद लाठी आला कत्ल बरामद किया गया। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में रामजन्म पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ, धर्मेंद्र पुत्र स्वर्गीय हवलदार राजभर, अरविंद राजभर पुत्र स्वर्गीय हवलदार राजभर ,संदीप राजभर पुत्र रामजन्म राजभर, समस्त निवासी रसूलपुर (कीरहिया) के निवासी हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तरवां देवेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक पंचभुवन सिंह, कांस्टेबल अनुराग तिवारी, कांस्टेबल शैलेश कुमार शुक्ला रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें