तरवा थाना क्षेत्र के चौकी गंजोर में दो पक्षों में हुई मारपीट में गम्भीर रूप से घायल परिवार का आरोप है कि मेरा भाई जगदीश वाडेकर ग्राम सहायक पद पर कार्यरथ है वह ग्राम चौकी गंजोर में सर्वे का काम कर रहा था उसी समय मेरे ही गाँव के त्रिभवन पुत्र लहजू राम,श्रवण पुत्र त्रिवेनी व करन पुत्र त्रिवेनी मौक़े पर पहुँच कर भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगे और त्रिभवन और करन ने जगदीश का हाथ पीछे से पकड़ लिए श्रवणराम लाठी डंडे से सर पर वार करते हुए मार-पिट कर बेहोश कर दिया गाँव में मचा शोर सुनकर परिवार के दो लोग महेश और मलय समीर बचाने के लिए दौड़े तो उनको भी मार कर सिर फोड़ दिया आनन फ़ानन में घायल लोगों को लेकर PGI अस्पताल आज़मगढ़ पहुँचे जहाँ से डाक्टरों ने ज़िला अस्पताल सदर के लिए रेफ़र कर दिया अभी इस समय सदर अस्पताल आज़मगढ़ में ईलाज चल रहा है जिसमें जगदीश के सर में गम्भीर चोट होने के कारण होश में नहीं है हालत नाज़ुक बनी हुई है। इधर तरवा थाना ने FIR दर्ज नहीं किया और किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं किया है पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है
तरवा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में हुई मारपीट में वाडेकर परिवार बुरी तरह से घायल,पुलिस नहीं दर्ज किया FIR
In