कांग्रेस पार्टी के भावी विधानसभा प्रत्याशी लालगंज उमेश सरोज ने वर्तमान सरकार पर साधा निशाना

0
153

ठेकमा ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में, ठेकमा ब्लॉक के अंतर्गत शंकरपुर कनोना ग्राम सभा में एक जनसभा को संबोधन मनोज कुमार गौतम प्रदेश सचिव ने किया
कांग्रेस पार्टी के भावी विधानसभा प्रत्याशी उमेश सरोज ने जमकर निशाना साधा वर्तमान सरकार पर कहा कि वर्तमान सरकार जुमलेबाजी कर रही है सिर्फ लोगों को बहला कर राशन तेल नमक चना बांट रही है उससे ज्यादा तो उसका फोटो विज्ञापन जो पैकेट पर लगा है उसका खर्च आया होगा लोगों को शिक्षा चाहिए और तो और धान क्रय में घोटाला किसान लाचार हैं
तेल इतना महंगा हो गया एक गरीब परिवार सोचता है महंगाई चरम सीमा पर है इन्ही तमाम कठिनाइयों को देखते हुए आप लोग 2022 में पूर्ण बहुमत से कांग्रेश की सरकार बनाइए
जनसभा मोहम्मदपुर ब्लॉक अध्यक्ष रियाज अहमद मोहन शर्मा राजरूप सरोज बृजेश सरोज में सैकड़ों महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे

In