सुल्तानपुर में अम्बेडकर प्रतिमा के साथ छेड़छाड़, भड़के विजय राणा चमार

0
6

 

सुल्तानपुर। शहर के अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। अराजकतत्वों ने प्रतिमा पर लाल रंग से तिलक लगा दिया, जिससे अम्बेडकरवादियों और दलित संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया है। इस घटना को संविधान और बाबा साहब के विचारों का अपमान बताया जा रहा है।घटना के सामने आने के बाद भारतीय चमार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे अराजक मानसिकता और संविधान विरोधी सोच का प्रतीक बताया। उन्होंने लिखा कि बाबा साहब की प्रतिमा पर लाल तिलक लगाना उनके विचारों का अपमान है और यह समाज को भड़काने की साज़िश हो सकती है। विजय राणा चमार ने जिला प्रशासन से मांग की कि इस घटना में शामिल दोषियों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सभी अंबेडकर पार्कों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं।

इस घटना के बाद शहर के अम्बेडकरवादियों में रोष है। कई संगठनों ने कहा है कि यह बाबा साहब की छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश है और यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन छेड़ा जाएगा। फिलहाल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 1 =