अपराजिता अवस्थी बनी एक दिन की थाना प्रभारी , छात्राओं में दिखा मिशन शक्ति अभियान का आत्मविश्वास

0
50

सुल्तानपुर/ अखंड नगर

 

उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अखण्डनगर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं ने विद्यालय परिसर में भाग लेकर महिला सुरक्षा, हेल्पलाइन नंबर (1090, 181, 112) और साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी प्राप्त की।

इसके बाद छात्राओं ने दिनभर के लिए थाना प्रभारी का चार्ज संभाला। कक्षा 7 की छात्रा अपराजिता अवस्थी, जिन्होंने एक दिन के लिए थाना प्रभारी का कार्यभार लिया, को थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा ने एफआईआर दर्ज करने, शिकायत निस्तारण, गश्त संचालन और पुलिस डायरी में प्रविष्टियाँ करने तक के सभी कार्यों की जानकारी दी। अन्य छात्राएँ भी थाने परिसर में उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल हुईं और पुलिस कार्यप्रणाली का अनुभव प्राप्त किया।

थाने के अन्य पुलिस स्टाफ श्री देवेन्द्र सिंह, हे0का0 अनिल मौर्या, का0 विजय गुप्ता, म0का0 दीपिका सेंगर एवं म0PRD सोना देवी ने भी छात्राओं को जिम्मेदारियों से परिचित कराया।

अखण्डनगर थाने द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत स्कूलों, पंडालों और पंचायत भवनों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। फुट पेट्रोलिंग, पम्फलेट वितरण और हॉट-स्पॉट पर एंटी रोमियो स्क्वॉड की सघन चेकिंग भी की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 20 सितम्बर को शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के लिए सुरक्षित और आत्मनिर्भर वातावरण तैयार करना है।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

6 + 4 =