दलित शिक्षक से अभद्रता पर भड़की भारतीय चमार महासभा, न्याय न मिलने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

0
10

सुलतानपुर

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद स्थित कंपोजिट विद्यालय समरथपुर में एक दलित शिक्षक के साथ हुई शर्मनाक और अमानवीय घटना के विरोध में भारतीय चमार महासभा ने X अकाउंट पर कड़ी निंदा करते हुए इसे दलित समाज, शिक्षा व्यवस्था और संविधानिक मूल्यों पर सीधा हमला बताया है।बताया गया है कि शिक्षक ओम प्रकाश से स्कूल परिसर में जबरन माफ़ी मंगवाई गई, भद्दी-भद्दी गालियाँ दी गईं और उन्हें फर्श पर नाक रगड़वाने के लिए मजबूर किया गया। यह सब उस छात्रा के आरोपों के बहाने किया गया जिसे शिक्षक ने समय से छुट्टी देने से इनकार किया था। महासभा का कहना है कि यह घटना केवल एक शिक्षक का अपमान नहीं बल्कि पूरे दलित समाज की गरिमा और संविधान में दिए गए सम्मानजनक जीवन के अधिकार की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाना है।भारतीय चमार महासभा ने इस घटना को सभ्य समाज के लिए शर्मनाक बताया है और स्पष्ट किया है कि यह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महासभा ने मांग की है कि शिक्षक ओम प्रकाश को तुरंत बहाल किया जाए और उन्हें न्याय दिया जाए क्योंकि वे स्वयं इस पूरी घटना के शिकार हैं। साथ ही, स्कूल परिसर में घुसकर शिक्षक से अभद्रता करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। शिक्षक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी तैनाती किसी अन्य विकासखंड में की जाए ताकि वे भयमुक्त वातावरण में कार्य कर सकें।महासभा ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर इस मामले में ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगा और हर जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन का कहना है कि दलित शिक्षक का अपमान केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे समुदाय और संविधान की आत्मा का अपमान है और वे किसी भी हालत में चुप नहीं बैठेंगे।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight + 19 =