उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस रेडियो कैडर (UP Police Recruitment) में वर्कशॉप स्टाफ के पदों पर भर्तियां निकाली है. अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से कुल 120 खाली पड़े पदों को भरा जाएदगा. इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा (UP Police Jobs) के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर UP Police Recruitment 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
अनारक्षित वर्ग- 51 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 11 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग- 32 पद
अनुसूचित जाति वर्ग- 24 पद
अनुसूचित जनजाति वर्ग- 2 पद
आवेदन शुरू करने की तारीख- 20 जनवरी 2022
आवेदन की अंतिम तारीख- 28 फरवरी 2022
योग्यता
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी की गई इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कक्षा 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए या फिर उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में आईटीआई पास सर्टिफिकेट होना चाहिए. बता दें कि आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि नियमों के मुताबिक आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी.
सैलरी- चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.