यूपी पंचायत चुनाव की सरगर्मी ने कांवड़ यात्रा का जोश हाई कर दिया है। प्रधान पद के दावेदार लगातार कांवड़ियों की सेवा में जुटे हैं। कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों को लाने में भी ये लोग बड़ी भूमिका निभा रहे हैं
खास बात यह है कि इनमें से बड़ी संख्या में कांवड़िये उन ट्रालियों से आ रहे हैं, जिन्हें गांवों के वर्तमान प्रधान या प्रधान पद के संभावित प्रत्याशी अपने खर्च पर भेज रहे हैं। यह सेवा सभी धर्मों के लोगों की ओर से श्रद्धा भाव से की जा रही है।सावन के दूसरे सोमवार को छोटी काशी गोला में करीब तीन लाख कांवड़िये पहुंचे,
जिससे अब तक कुल संख्या आठ लाख के करीब जा पहुंची है। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है। इनकी संख्या में इस तरह का उछाल उन ट्रालियों और कांवड़ वाहनों के कारण है, जो गांवों से लगातार भोलेनाथ के दर्शन के लिए भेजी जा रही हैं
In