प्रदेश भर में गृहमंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़,बसपा का तगड़ा विरोध

0
0

 

संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बाबा साहब आंबेडकर पर विवादित टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को बसपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने 24 दिसम्बर को देशव्यापी प्रदर्शन के आह्वान किया था। इसके तहत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज़मगढ़ में एकत्र होकर प्रदर्शन किया।  बसपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही अमित शाह से इस्तीफा की मांग करते हुए जनता से माफी मांगने को कहा।

अमित शाह मांगें माफी
बसपा नेता हरिश्चन्द गौतम  ने कहा ​कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने इस देश के लिए संविधान बनाया है। उस संविधान से यह देश चल रहा है। लेकिन अफसोस की बात है कि देश चलाने वाले ही बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अमित शाह को तत्काल माफी मांगनी चाहिए।

आठ साल बाद बसपा का देशव्यापी प्रदर्शन
आठ साल बाद मंगलवार को बसपा कार्यकर्ता देश भर में सड़क पर उतरे। इससे पहले जुलाई 2016 में बसपा कार्यकर्ता पूरे देश में प्रदर्शन किया था। तब मौजूदा परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने मायावती को लेकर विवादित बयान दिया था।

क्या कहा था अमित शाह ने
संसद में संविधान पर बहस के दौरान अमित शाह ने भीमराव अंबेडकर को लेकर कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर , आंबेडकर, आंबेडकर । इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। भीमराव आंबेडकर को लेकर उनकी टिप्पणी ने विपक्ष को मौका दिया

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 − 12 =