बेलवाई शिवधाम में श्रवण मेले को लेकर शासन प्रशासन ने संभाली कमान, श्रावण मेले की तैयारी को लेकर किया बैठक

0
20

बेलवाई शिवधाम में श्रवण मेले को लेकर शासन प्रशासन ने संभाली कमान, श्रावण मेले की तैयारी को लेकर किया बैठक

अखंड नगर/ सुलतानपुर

सुल्तानपुर जिले के विकास खंड अखंड नगर में स्थित पावन बेलवाई शिवधाम में श्रावण मेले की तैयारी शुरू, प्रशासन ने संभाली कमानप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर, बेलवाई में श्रावण मेले की तैयारी को लेकर मंगलवार को प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी कादीपुर श्री उत्तम तिवारी ने की।मौके पर क्षेत्राधिकारी विनय गौतम, थानाध्यक्ष अखंडनगर दीपक कुशवाहा, अंगद यादव एडीओ,रविन्द्र यादव,ग्रा. वि.अ. अखंडनगर,चौकी प्रभारी विनोद पटेल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।जनप्रतिनिधियों में पूर्व प्रधान दिलीप मोदनवाल, बलराम, राजकुमार, विवेक सिंह, पिंटू (प्रधानगण) भी बैठक में शामिल हुए।चर्चा के मुख्य विषय,श्रद्धालुओं की सुरक्षा,वाहन डायवर्जन योजना ,स्वास्थ्य व साफ-सफाई व्यवस्था,पुलिस बल की तैनाती,श्रावण मास में मांस-मदिरा पर पूर्ण प्रतिबंध।प्रशासन ने साफ कहा — कोई अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं, श्रद्धालुओं को मिलेंगी पूरी सुविधाएं।तैयारी तेज, समन्वय मजबूत — सावन में शिवधाम  पूरी तरह भक्तिमय रहेगा।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eleven + 13 =