गढ्ढा युक्त सड़क से राहगीरों की बढ़ी मुसीबत ,जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी कुंभकर्ण की नींद सो रहे

0
2

 

 

सुल्तानपुर

सुलतानपुर मुख्यालय मण्डल अयोध्या से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क नेशनल हाईवे 330 पर स्थित कटका बाजार इन दिनों बदहाल सड़क के गड्ढों के कारण लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। मुख्य सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढ़े न केवल राहगीरों और वाहन चालकों के लिए मुसीबत का सबब बने हैं, बल्कि बाजार की रौनक पर भी असर डाल रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के चलते इन गड्ढ़ों में पानी भर जाता है, जिससे राहगीरों का गुजरना बेहद कठिन हो जाता है। पैदल चलने वालों को हर कदम सावधानी से रखना पड़ता है, वहीं दुपहिया वाहन चालक अक्सर गड्ढों में फिसलने से घायल हो जाते हैं।

कटका बाज़ार क्षेत्र में प्रतिदिन सैकड़ों लोग दैनिक उपयोग की खरीदारी के लिए आते हैं। खराब सड़कों और सड़को पर भरे बारिश के पानी से ग्राहक कम आने लगे हैं, जिससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय व्यापारी ने इस समस्या पर चिंता जताई है। फल के व्यापारी संदीप जूस कॉर्नर का कहना है, की “गड्ढ़ों की वजह से लगने वाले जाम से ग्राहक खरीदारी बीच में ही छोड़कर लौट जाते हैं। इससे हमें सीधा नुकसान हो रहा है।” वहीं कपड़ा दुकानदार नितिन कुमार अग्रहरि ने कहा, “कटका बाजार पूरे इलाके का प्रमुख केंद्र है, लेकिन सड़क की स्थिति देखकर लोग आना टाल देते हैं। यह हमारे लिए बड़ी समस्या है।”प्रधान प्रतिनिधि सुभाष सिंह उर्फ मिंटू ने बताया कि गड्ढ़ों की वजह से छोटे-बड़े हादसे आम हो गए हैं। कई बार बच्चे और बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो चुके हैं।बरसात में हालात और खराब हो जाते हैं। पानी भरने से गड्ढ़े तक दिखाई ही नहीं देते। कई बार लोग अचानक गिर भी जाते हैं। लोगों की समस्या को देखते हुए कई बार पूर्व विधायक श्री सूर्यभान सिंह के सुपुत्र इं रूपेश कुमार सिंह भाजपा नेता एवं समाजसेवी इसमें अपने ईट भट्ठे से ट्राली भर राबिश तथा ईट भी डलवा चुके है परंतु भारी वाहनों के आवागमन से स्थिति जस की तस हो जाती है । बाजार के व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने संयुक्त रूप से प्रशासन से कटका बाज़ार की सड़क की तुरंत मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यह बाज़ार न केवल आसपास के गाँवों का प्रमुख केंद्र है बल्कि कई परिवारों की रोज़ी-रोटी भी इससे जुड़ी है। अब देखना यह है कि जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि अपनी कुंभकर्ण की नींद से कब जागते है कब अधिकारियों को जगा निर्देशित करते है कब बाजार वासियों को बाजार के जानलेवा गड्ढों से मुक्ति दिलाते है।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one + 3 =