वाराणसी में जनहित फाउंडेशन ट्रस्ट ने गरीबों मजलूमों में मुफ्त लंच पैकेट का वितरण किया

0
0

जखनियां/गाजीपुर ,वाराणसी जिले में इस समय कोरोना वायरस के कारण वाराणसी जिला पूरी तरह से लॉक डाउन में सील किया गया है इसकी वजह से गरीब मजदूर रोज कमाकर खाने वाले लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति बनी हुई है।ऐसे में संपूर्ण जनहित फाउंडेशन ट्रस्ट गरीबों मजलूमों में संजीवनी का काम कर रहा है ट्रस्ट के संस्थापक शिवपाल शर्मा व ट्रस्टी ओमकारनाथ व ट्रस्ट के तमाम सदस्यों के द्वारा उन तमाम गरीब लोगों में 200 लंच का पैकेट वितरण किया गया जिसमें प्रशासन भी ट्रस्ट का साथ दे रहा है ।एक लंच के पैकेट में 10 पूड़ी वह सब्जी रहती है। इसके साथ ही अपने हाथों द्वारा तैयार किया हुआ 150 पचास मास्क भी वितरण किया गया ।वहीं संस्था ने यह निर्णय लिया है कि जब तक वाराणसी में यह लाकडाउन चलता रहेगा हम लोग गरीब मजलूमों की सेवा करते रहेंगे क्योंकि हम लोग वाराणसी में किसी को भी भूखे पेट सोने नहीं देगे।यह बात हम लोगों को मालूम होना चाहिएक्योंकि हम लोग मोदी जी के साथ है तथा हम लोगों की कोशिश है कि वाराणसी के हर घर में अपने हाथों द्वारा तैयार किया हुआ मास्क वितरण किया जाएगा ।जिसकी जानकारी केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के चंदौली जिला के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति ने दी है।
रिपोर्ट—के.मास. न्युज जखनियां तहसील संवाददाता शिवलोचन जी

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें