मुड़िला/लम्भुआ आज सुबह तड़के लगभग तीन बजे सरैया अंडरपास के ऊपर रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 897/07 से 897/09 किमी के बीच एक अज्ञात व्यक्ति की मालगाड़ी से टकराकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी। थाना लम्भुआ पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए जनसहयोग की अपील की है। किसी को उक्त अज्ञात मृतक के संबंध में जानकारी हो तो नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें—
मोबाइल नंबर: 9454404346, 8840830576
विवेक कुमार पत्रकार मुडिला
In
