अखंड नगर/सुल्तानपुर
आज 15 अगस्त के उपलक्ष्य में सुल्तानपुर जिले के अन्तर्गत वार्ड नं 2 के भावी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य ओमप्रकाश वर्मा बसपा पार्टी के द्वारा निकाली गई विशाल रैली। यह रैली गोल्हन पारा लोकनाथ पुर से निकल कर राहुल नगर होते हुए ग्राम पंचायत डौडीपुर समापन किया गया । यहां पर उपस्थित डॉ देवी प्रसाद आर्यन दिल्ली एम्स द्वारा मिष्ठान वितरण कर सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दिया गया। मौके पर उपस्थित क्षेत्र वासी , ग्राम वासी एवं सम्भ्रांत व्यक्ति लोग मौजूद रहे।
के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पुर
In