दोस्त पुर/अखण्ड नगर
घटना रोहियावा जलालपुर की है। धर्मेन्द्र निषाद जिनके घर वारदात हुई है। उनके घर का कोई व्यक्ति दरवाजा खोल कर पेशाब करने बाहर निकला तुरन्त चोरो ने घात लगाकर बैठे थे घर के अन्दर प्रवेश हो गयेऔर सभी का हाथ पैर बांध कर मुख मे कपडा डाल दिया आलमारी बक्सा जिसको लोग हिंदी भाषा मे कहते है। धर्मेन्द्र के पास इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है।कमिया बाजार मे है। जनरेटर चलाने के उसी गांव मे दुर्गा पूजा लगा है। चलाने के लिए गए थे घटना बीती रात की है। घटना का समय लगभग 12बजे के आस पास है।
नरेश कुमार के मास न्यूज पत्रकार अखण्ड नगर
In