विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर नई आशा संस्था के द्वारा चलाया गया जागृति अभियान

0
138

सुल्तानपुर/अखंड नगर बाजार में स्थित नई आशा संस्था के माध्यम से विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाया गया। इस जागरूकता दिवस पर डॉ राजमणि यादव, रामदीन कनौजिया, डॉक्टर कमलेश यादव ,डॉक्टर वर्मा, रजनीश, आलोक ,आदि तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नई आशा संस्था के ब्लॉक इकाई अखंड नगर के संचालक डॉक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि यह विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि पहली बार 1992 में डब्ल्यूएचओ और वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ मेंटल हेल्थ के द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया। इसका उद्देश्य लोगों में मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना है । जिससे लोग अपने मन का आत्म निरीक्षण करके अपने व्यक्तित्व, मन के विकारों व मानसिक विकृतियों को सक्रिय रूप से पहचान कर उचित उपचार कर सकें । मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों के बारे में पूछने पर डॉक्टर अखिलेश ने बताया कि विश्व भर में लगभग 350 मिलियन से अधिक लोग मानसिक अवसाद से ग्रसित हैं ।पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं इससे ज्यादा प्रभावित हैं ।मानसिक बीमारियों की पहचान कैसे की जाए? इस पर डॉक्टर अखिलेश ने बताया कि हम दिमागी रूप से फिट हैं या नहीं यह जानने के लिए निम्न बातों पर गौर किया जा सकता है।जैसे मन नहीं लग रहा है ,उदासी महसूस हो रही है ,बार-बार किसी बात के बिना रोना आ रहा है, नींद नहीं आ रही है, डर लग रहा है, भूख नहीं लग रही है, दिल घबरा रहा है, मन खोया खोया रहता है यह सब बार-बार हो तो समझ लीजिए फिट नहीं है। छोटी-छोटी बातों को लेकर अचानक गुस्सा, चिल्लाना दिल की धड़कन बढ़ जाना भी दिमागी बिमारी के लक्षण है। और हमें मानसिक रोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए।

केमास न्यूज़ सुल्तानपुर

In