बाइक सवार ने मारी टक्कर, लगभग 45 वर्षीय महिला की गई जान

0
395

ब्रेकिंग न्यूज

वेलवाई/अखंड नगर

आज अभी-अभी ग्राम सभा मीरपुर प्रतापपुर (बसैतिया) देवनगर के पास में लगभग 45 वर्षीय महिला जिसका नाम शोभावति पत्नी मुन्नवर राजभर बताया गया है। बीबीगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार रोड के किनारे खड़ी शोभावती को टक्कर मारी लोगों की माने तो महिला की साड़ी बाइक में फंस गई। साड़ी फंसने के कारण 50 मी 0 लगभग घसीटती चली गई जिससे गंभीचोट लगने के कारण महिला घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची 112 और 108 के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंड नगर पर लाया गया। जहां पर डॉक्टर महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी सी फैल गई। और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है। बाइक सवार को पुलिस अपने कब्जे ले लिया है।

के मास न्यूज
वेलवाई अखंड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four + nineteen =