रंगदारी वसूलने पहुंचे बदमाश,बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की फायरिंग,एक गिरफ्तार

0
91

स्थानीय एवं पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने एक बदमाश को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

अखंड नगर/सुलतानपुर

सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर थाना अंतर्गत अलीपुर बाजार के निकट स्थित पेट्रोल पंप किसान सेवा केंद्र देहुलाखोर के केबिन में अवैध असलहा लेकर बदमाश घूस गए।पेट्रोल पंप परिसर में फायरिंग करते हुए सेल्समेन से को मार-पीट।घटना शनिवार को शाम लगभग साढ़े छः बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर अखण्ड नगर पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची।पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से एक बदमाश को असलहे साथ पकड़कर पुलिस को सौंपा। पकड़े गए बदमाश की पहचान बादल शुक्ला निवासी सरावां थाना अखण्डनगर सुल्तानपुर के रूप में हुई।स्थानीय थाने के देहुलाखोर, अलीपुर स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर देर शाम अवैध असलहा लैंस होकर पहुंचे तीन बदमाश। सेल्समैन पर की फायर, बाल बाल बचा सैल्समैन,।सेल्समैन देवानंद तिवारी ने देर रात पम्प मालिक रमेश सिंह के साथ थाने में पहुंचकर एक ज्ञात एवं दो अज्ञात के विरुद्ध रंगदारीबसूली, अवैध असलहे से फायरिंग करने,व मार-पीट करने की तहरीर थाने में दी।थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। एक आरोपी को अवैध असलहे ,दो जिन्दा कारतूस एवं एक खोखे के साथ किया गया गिरफ्तार।। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम हुई रवाना।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × 4 =