अखंडनगर/सुल्तान पुर
आज दिनांक 04/ 07/ 25 को डॉ देवी प्रसाद आर्यन एम्स दिल्ली ने अपने सुपुत्र देवांश उर्फ कप्तान बाबू का नामकरण एवं जन्म दिवस बौद्ध धर्म से किया । लोगों को कैसे आगे बढ़ाया जाए इसलिए इन्होंने बौद्ध आचार्य को बुलाकर जागरूक करने का काम किया। इन्होंने समाज को आगे बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ सराहनीय कार्य करते रहते हैं। डॉ साहब दिल्ली एम्स में रहते हुए गरीबों की बहुत मदद करते है। इस कार्यक्रम में मौजूद मंच पर मंचासीन, राम नयन मास्टर जी ने भी लोगों को जागरूक किया । इस जन्म दिवस कार्यक्रम में प्रभुदेई मेमोरियल कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक नकुल पाल जी मौजूद रहे और कई अध्यापक गण भी मौजूद रहे।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर
In