शनिवार को धनतेरस पड़ने के कारण सामान की खरीददारी नहीं हो सकी जिससे दुकानदारो में दिखा असंतोष

0
8

शनिवार को धनतेरस पड़ने के कारण सामान की खरीददारी नहीं हो सकी जिससे दुकानदारो में दिखा असंतोष

अखण्ड नगर/सुल्तानपुर।

 

दिपावली के पर्व पर कल शनिवार होने के कारण सामान की खरीददारी नही हो सकी लोगो मे उत्साह नही दिखाई दिया दुकानदार काफी निराश दिखाई दिए आज सुबह मेरी दो चार दुकानदारो से मुलाकात हुई । उन्होंने मुझे इसके विषय मे जानकारी दी लोग जिस सोच से दुकान लगाऐ थे उनकी सोच पूरी नही हो सकी गट्टा मिठाई और बर्तन की दुकान लगा कर बैठे थे इस लिए आज भी बर्तन मिठाई की लगाऐ है आज भी धनतेरस मान रहे है। कुछ लोग जो कल नही खरीददारी नही किए है। आज खरीददारी करेंगे।

 

राम नरेश के मास न्यूज पत्रकार अखण्ड नगर।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × one =