शरदीय नवरात्रि मूर्ति के पहले दिन मूर्ति की स्थापना

0
2

अखण्ड नगर/सुल्तानपुर

 

आज नवरात्र के पांडाल खुलने का समय है ।आज दिनांक 22/9/2025 को जिनको लोग प्रथम दिन स्थापना दिवस कहते है पांडाल को खुलने दिन है।

एक ऐसी मूर्ति की स्थापना हुई है। जो अखण्ड नगर बाजार मे बजरंग चौक के थोड़ा पहले अखण्ड नगर से शाहगंज जाने वाली मार्ग पर है।पूरे नौ दिन तक ऐ दुर्गा पूजा का पांडाल सजा रहता है।यही नही पूरे भारत में लोग बडी धूमधाम से मनाते है।न्यूज लिखते समय पांडाल खुल गया था। सिर्फ फेस नही खुला था। क्योंकि पूजा पाठ का कार्यक्रम चल रहा था। बहुत सुन्दर सजाया गया है।

 

नरेश कुमार केमा न्यूज अखण्ड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 2 =